सभी बैंक 1 अक्टूबर से लोन को रेपो रेट जोड़े: RBI

बैंकिंग न्यूज़।
bank news, banking news
News on Banking Sector


RBI ने कहाँ है कि सभी बैंकों को 1 अक्टूबर से लोन को रेपो रेट जोड़े।


रिजर्व बैंक चाहता है कि सभी बैंक अपने लोन को रेपो रेट से जोड़ें,  रिज़र्व बैंक ने कहाँ है की जब  रेपो रेट में कमी हो तो उस का फायदा तुरंत आम ग्राहकों तक पहुंच सके। -
इसके लिए बुधवार 4 सितम्बर 2019  को आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वे, फ्लोटिंग रेट वाले होम लोन , ऑटो लोन और एमएसईएस यानी छोटे उद्योगों को दिए जाने वाले नए लोन को 1 अक्टूबर से रेपो रेट से जोड़ें। इससे  यह फायदा होगा कि जब भी आरबीआई  रेपो रेट कमी करेगी तो लोन की ब्याज दरें कम हो जाएंगी  और लोन सस्ता हो जाएगा। 
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि उन्होंने बैंकों से कहा है कि वे रेपो रेट लिंक लोन प्रॉडक्ट्स मार्केट में उतारें। एक सरकारी अधिकारी का कहना है कि इस वक्त इंडिया की इकनॉमी और मार्केट में स्लोडाउन दूर करने के लिए जरूरी है कि मनी फ्लो बढ़ाया जाए। 
इस लिए लोन को सस्ता करना जरूरी है। 
यही कारण है कि आरबीआई ने यह निर्देश सरकारी बैंकों को जारी किया है। - आरबीआई ने हाल ही में रेपो रेट में | 0.35 पर्सेट की कमी की है, लेकिन किसी भी बैंक ने इस अनुपात में लोन को सस्ता नहीं किया है।


SHARE

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Banking Awareness 1