Interview questions

bank interview questions, bank jobs
bank jobs


हेलो डिअर कैंडिडेट,
हम आज आप के साथ वो महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे। जिसकी मदद से आप इस लायक हो जायेगे की आप एक बैंक के इंटरव्यू को आसानी से पास कर सके।
इस लिए आप को कुछ  question बताएंगे ओर साथ मे उन question का आप जबाब कैसे अपने तरीके से तैयार कर सकते हैं। 

Q 1. Tell me about Yourself?  अपने बारे में कुछ बताइये
Ans. ये एक सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल होता है और अक्सर हम इस का जबाब नहीं दे पाते है |
   इस का जबाब कोई और आप को नहीं बता सकता क्युकी आपको आप से बेहतर कोई और नहीं जानता इसलिए आप को अपने बारे बताते टाइम थोड़ा भी नर्वस नहीं होना चाहिए |

आप को सबसे पहले आपने नाम से अपनी बात को शुरू करना है चाहिए और फिर एड्रेस बताने के बाद अपनी Qualification  पर आना चाहिए और अगर आप को कोई  एक्सपेरिंस है तो फिर उस पर आना चाहिए एक बात याद रखे जब भी आप अपने एक्सप्रिएंस के बारे में बताएं  तो जो आप ने रिज्यूमे में लिखा है उसको वर्ड to वर्ड न बताये क्युकी उससे ये लगता है की आप ने सब कुछ रट रखा है इसलिए इस का  बात जरूर ध्यान रखे |
और फिर आप अपने फैमली के बारे में बात करे|
इन सरे पॉइंट को याद रखे और अपने आप से अपना इंट्रोडक्शन तैयार करने की  कोशिस  करे क्युकी किसी और का कॉपी करने से  आप को बोलते टाइम बहुत प्रॉब्लम होती है |

Q 2. How did you celebrate your last Birthday/ How did you yesterday?
 अपने अपना  पिछला  बर्थडे कैसे मनाया था या फिर आप ने पिछला  दिन कैसे बिताया था |
Ans. इन Question को अक्सर आप की कम्युनिकेशन को चैक  करने के लिए पूछ जाता है ताकि इस ये पता चल सके की आप अपने पास्ट को कैसे प्रेजेंट करते है इसलिए इस का जबाब देने से पहले इस की तैयारी करे  क्युकी हम को एकदम से याद नहीं आता है ही हमने पिछले बर्थडे या दिन में क्या क्या किया | और इन चीज़ो पर बात करते वक्त आप ज्यादा डिटेल में न जाए तो ये आप के लिए अच्छा होगा.
हमेशा  इंटरव्यू पर जाने से पहले  इन दोनों दिनों की  तैयारी कर ले |

Q.3 Why Do you want to join Bank? आप बैंक क्यों ज्वाइन करना चाहते हो |
Ans. हर किस के पास अपने रीजन होते है बैंक को ज्वाइन करने के लिए फिर भी अगर आप को इस सवाल का   जवाब नहीं मिलता है तो कोई बात नहीं |
आप बैंक ज्वाइन करने की कुछ विशेष रीजन बाता  सकते है  जैसे -
१. मेरा क़ुलीफिकेशन बैकग्राउंड  बैंकिंग सेक्टर  से है
२. मैने  कोई स्पैशल कोर्स किया है जो बैंकिंग सेक्टर से मिलता है
३. बैंकिंग सेक्टर में अच्छा फ्यूचर है
४. बैंकिंग सेक्टर में काम करना का मतलब है की एक ब्रांड से साथ काम करना

और भी ऐसे पॉइंट आप ढूंढ  सकते है  पर ऐसे पॉइंट न चुने जिन का बैंकिंग सेक्टर से मैच न होता हो  ये बात हमेश  ध्यान रखे\

Q.4  What do you know about bank?  आप बैंक के बारे में क्या जानते है ?
Ans.  इस का जवाब देने के लिए आप को बैंकिग से जुडी इनफार्मेशन को पड़ना होगा इन लिंक पर जाकर आप  भारतीय बैंकिंग के बारे पड़  सकते है https://sanat8855.blogspot.com/search/label/Indian%20banking
https://sanat8855.blogspot.com/2019/08/bfsi-bfsi-banking-financial-and.html



Q.5 What do you know about banking product?  आप बैंकिंग प्रोडक्ट के बारे में क्या जानते है ?
Ans. एक बैंक में कई प्रकार के प्रोडक्ट होते है जैसे , सेविंग अकाउंट , करंट अकाउंट , फिक्स्ड डिपॉज़िट , लोन , इन्शुरन्स आदि इन  सब की जानकारी के लिए इस लिंक पर जाये https://sanat8855.blogspot.com/search/label/banking%20products


Q.6  How much salary do you expect?   आप कितनी सैलरी की उम्मीद करते हो?
Ans. ये सवाल दोनों  एम्प्लोयी से पूछा जाता है फ्रेशर और एक्सपीरियंस|
दोनों के लिए ही इसका जवाब इम्पोर्टेन्ट होतो है कभी भी आप कोई निश्चित अमाउंट न बातये जैसे १२०००, २००००, आदि/
फ्रेशर बोल सकते है की I can expect that salary. that can fulfill my economical and financial needs and I can expect as company norms.
For experience, I can expect that salary that can fulfill my economical and financial needs. If I can get 20 to 30 %  hike on my last salary so its better for me.

Q.7  Why did you leave your last company? आप ने अपनी लास्ट कंपनी क्यों छोड़ी ?
Ans. ये सब से कठिन सवाल होता है इस सवाल का जवाब देने से पहले ये हमेसा याद रखे कभी भी अपनी लास्ट कंपनी की बुराई न करे क्युकी ऐसा करने से HR को लगता है की अगर ये हमारी कंपनी छोड़ने के बाद  इस तरह से ही बुराई करेगा इसलिए ऐसा कभी नहीं करना चाहिये\

लास्ट कम्पनी  छोड़ने के पीछे कई कारण होते है पर हमेशा पॉजिटिव बाते ही बतानी है जैसे
1. मेँ  एक नए अवसर की तलाश में हूँ
2.  कोई हेल्थ इशू बात सकते है
3. या फिर में नए सेक्टर में जाना चाहता हूँ
और भी पॉजिटिव पॉइंट आप अपने आप बना सकते है


Q.8  why should I hire you?    हम आप को क्यों क्यों चुने ?
Ans. इस का जवाब देने में अक्सर बहुत से लोग गलती करते है वो ज्यादा तर यही बोलते है की में हार्डवर्किंग हूँ मेँ  ये कर सकता हूँ आदि|
पर तरीका गलत है क्युकी HR को आप के अंदर वो चीज़ देखनी चाहिये जिससे उसके काम को किया जा सके|

फ्रेशर बोल  सकते है की में फ्रेशर हूँ मेरे पास काम का कोई एक्सप्रिएंस नहीं है पर मेरे पास इस काम को करने इन जानकारी है और में अपना फ्यूचर इस सेक्टर  बनाना चाहता हूँ और मुझको लगता है इस है की ये प्लेटफार्म मेरे लिए बेस्ट  होगा |

एक्सपीरियंस बोल सकते है  मेरे पास २ साल का एक्सप्रिएंस है इस काम का  मुझको लगता है की अगर मुझको ये जॉब मिलते है तो में अपना सारा एक्सप्रिएंस इस काम में लागा  सकता हूँ और मुझको यकीन की इस से में अपने काम को और आछे  तरीके से कर सकता हूँ

Q.9  अभी हाल ही में आपने कौन सी  बैंक से जुड़ी खबरें याद है |
Ans. कभी कभी ये question  पूछ लिए जाता है की हाल ही में अपने कौन  से बैंक की खबरे पड़ी है या आप को याद है ये सवाल इसलिए पूछ जाता है क्युकी पहले कैंडिडेट बोल देता है में मुझको बैंकिंग सेक्टर में जाता है इस में फ्यूचर बनाना है इस वो ये जानना चाहता है की अगर आप का  इंटरेस्ट सच में बैंकिंग में है तो आप जरूर बैंकिंग न्यूज़ पड़ते  होंगे क्युकी  जिसका इंटरेस्ट जिस सेक्टर में होता है वो अपने सेक्टर में हो रही गतिविधि पर नजर ज़रूर  रखता है
 इसलिए इस का जबाब आप तभी दे सकते है या तो आप रोज न्यूज़ पढते है अगर ऐसा नहीं करते है तो आप को जरूर करना चाहिए  और नहीं तो आप हमारे रोज बैंकिंग न्यूज़ पड़ने  के लिए इस लिंक पर जा सकते है जहा पर आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी  इम्पॉटेंट न्यूज़ पड़  सकते है
लिंक पर जाये  https://sanat8855.blogspot.com/search/label/banking%20news



इंटरव्यू में सबसे बड़ी बात ये होती की HR कैंडिडेट्स को डरता है जैसे की ये बहुत रिस्क वाला काम है  आप को पुरे दिन बाहर रहना होगा और आप को बहुत प्रेस्सेर का सामना करना पड़ेगा और बहुत सी चीज़ो  डराया जाता है |
इस टाइम बहुत से लोग बोल देते है हमसे  नहीं होगा |  आप को ये याद रखें है की उस टाइम  बस इंटरव्यू पास करना है तो आप हर सवाल का जवाब है में जब तक आप को ऑफर लेटर नहीं मिल जाता है तब तक आप पहले सी  कंपनी के बारे में कोई धारण न बनाएं |
जब आप इंटरव्यू पास करते है तो आप के अंदर एक पॉजिटिव सोच होती है  ये सोच बहुत जरूरी है लाइफ में आगे बढ़ने लिए |

आप हमे जरूर बताएं  की आप को ये कैसा लगा और अगर आप के पास कोई और सवाल हो तो हमे लिखे हम आप की हर मदद करने के लिए तैयार है













SHARE

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Banking Awareness 1