भारतीय बैंकिंग सिस्टम

bank jobs
bank interview questions


क्या आप भारतीय बैंकिंग सिस्टम के बारे में जानते है?

अगर आप किसी बैंक में जॉब करना चाहते है तो ये जरूरी है की आप को भारतीय बैंकिंग की मुलभुत जानकारी हो|  क्युकी  बैंक इंटरव्यू पास करने के लिए ये बहुत जरूरी होते है|
हम आप को हिंदी में बैंकिंग सिस्टरम की जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप भारतीय बैंकिंग सिस्टम को अच्छे से समझ  सकोगे |


भारतीय बैंकिंग सिस्टम को एक सेक्टर में रखा जाता है जिसको BFSI सेक्टर कहा जाता है |
BFSI  का मतलब होता है Banking Financial  services and insurance.

BFSI  सेक्टर के अंतर्गत आने वाली companis अधिकतर फाइनेंसियल प्रोडक्ट और सर्विसेज अपने कस्टमर्स और प्रदान करती है जैसे, लोन, इन्शुरन्स, पेंशन्स फण्ड , म्यूच्यूअल फण्ड, अकाउंट ,ऑनलाइन बैंकिंग आदि|

आप को पता है की  बैंक शव्द एक इतालियन वर्ड है जिसको BANCO  से लिया गया है इसका अर्थ  होता है लम्बी टेबल|  पहले लोगो एक लम्बी टेबल पर बैठ  कर अपनी चीज़ो को बदला करते थे|

पहली बार बैंक  1171 में वेनिस नाम के शहर खोला गया था|

बैंक का मतलब क्या होता होता है |
हम बोल सकते है बैंक लोगो से डिपॉजिट्स को अक्सेप्टस करता है उधर देने के उदेश्य  से और ये कस्टमर ऑफ़ उनके डिपॉजिट्स पर इंटरेस्ट देता है |

बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 सेक्शन 5 (b ) में बैंक की परिभाषा  इस प्रकार दी है.

डिपॉजिट्स को असेप्ट  करना उधार देने और इन्वेस्टमेंट करने के उदेश्य  से, और यह डपोस्टिस को कस्टमर के डिमांड करने पर उनको वापिस करना।|


अब बात करते है भारतीय बँकिंग सिस्टम की ,
* भारतीय बैंकिंग सिस्टम की खोज 18th शताब्दी में की गई थी |
* भारत में 1st बैंक जिसका नाम बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान था 1170 में खोला गया था
* भारत में 2nd  बैंक, जनरल बैंक ऑफ़ इंडिया 1786 में खोला गया था


इंट्रोडक्शन ऑफ़ रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया 

 हर देश में एक सेंट्रल बैंक होता है जो उस देश की बैंकिंग और फाइनेंसियल सिस्टम को चलता है.
भारत में ये काम रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया करता है और ये ही भारत का सेंट्रल बैंक है |

* रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की इसस्थापन 1 अप्रैल 1935 को गई थी
* रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया का राष्टीयकरण  1 जनवरी 1949 को हुआ था
* बैंकिंग रेगुलेशंस एक्ट 1949 को आस्तित्व में आया था

रोल  एंड रिस्पांसिबिलिटी ऑफ़ रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
* नोट जारी करना
* यह सरकार  कर बैंक होता है
* ये बैंको का बैंक होता है
* सुपरविसिंग अथॉरिटी
* बैंकिंग ओम्बड्समैन
* बैंकिंग कोड्स ाँस स्टैंडर्ड्स बोर्ड


RBI द्वारा कण्ट्रोल किये जाने वाले रेट

१. Cash reserve  ratio ( कैश  रिज़र्व रेश्यो )

हर एक भारतीय बैंक को रिज़र्व  बैंक ऑफ़ इंडिया के पास अपने डेली के  डिमांड और टाइम  liabilities का 4% RBI के पास कैश   रूप में रखना होता है इस को ही कैश रिज़र्व रेश्यो कहाँ  जाता है |
अभी  कैश  रिज़र्व रेश्यो 4% है

2. Statutory Liquidity ratio ( स्टटूटोरी लिक्विडिटी रेश्यो )
हर एक भारतीय बैंक को रिज़र्व बैंक के पास कुछ % राशि रखनी होती है ये राशि कैश में, गोल्ड में,या फिर सरकारी सिक्योरिटीज के रूप में रखनी होती है |
अभी एसएलआर रेट 19. 5% है

3. Repo  rate ( रेपो रेट)
रेपो रेट वह रेट होता है जिस रेट पर  रिज़र्व बैंक दूसरे बैंक को पैसा उधार  देता है |
इस रेट का उपयोग बाजार में मनी सप्लाई को कण्ट्रोल करने के लिए किया जाता है |
अभी रेपो रेट 5. 40% है |

4.  reverse  repo rate ( रिवर्स रेपो रेट )
यह रेट रेपो रेट  का उल्टा होता है जिस रेट पर रिज़र्व बैंक अन्य बैंको से उधार  लेता है उसको ही रिवर्स रेपो रेट कहाँ  जाता है
अभी रिवर्स रेपो रेट 5. 15 % है |
















SHARE

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Banking Awareness 1